‘काशी तमिल संगमम’ में भाग लेने वाले तमिल प्रतिनिधियों के 8वें समूह ने हनुमान घाट पर पवित्र डुबकी लगाई

0

तमिल प्रतिनिधिमंडल के 8वें समूह ने महीने भर चलने वाले “काशी तमिल संगमम” के दौरान गंगा नदी के तट पर “हनुमान घाट” में पवित्र डुबकी लगाई। इस समूह में, अधिकतर तमिलनाडु के उद्यमी शामिल थे। वाराणसी में ‘हनुमान घाट’ को पहले ‘रामेश्वरम घाट’ के नाम से पहचाना जाता था। वाराणसी में इस घाट पर सबसे अधिक देखे पर्यटक आते हैं। इस घाट के आसपास के क्षेत्रों में केरल मठ, कांची शंकर मठ, श्रृंगेरी मठ आदि जैसे दक्षिण भारतीय मठ अधिक संख्या में स्थित हैं।

तमिल प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ‘हनुमान घाट’ स्थित प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की और ‘हनुमान घाट’ के पास स्थित सुब्रह्मण्यम भरतियार के आवास पर भी गए।

भारत सरकार में कार्यरत तमिलनाडु के एथलीटों का पहला समूह आज सवेरे चल रहे “काशी तमिल संगमम” में हॉकी और फुटबॉल मैचों में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंचा है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने 8 से 15 दिसंबर, 2022 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में 8 दिवसीय “खेल शिखर सम्मेलन” का आयोजन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.