आप ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि वह उनके इशारों पर नाच रही है
नई दिल्ली ,4अप्रैल। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अतीत में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को ‘कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ कहने के बाद उसकी प्रशंसा कर रहे हैं, क्योंकि जांच एजेंसी अब ‘उनके इशारों पर नाच रही है’.पार्टी ने आरोप लगाया कि एजेंसी उनके (प्रधानमंत्री के) राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को मनगढ़ंत मामलों में सलाखों के पीछे डाल रही है. पार्टी का यह बयान मोदी के यह कहने के बाद आया है कि सीबीआई ने अपने काम और तकनीकों के माध्यम से लोगों का विश्वास अर्जित किया है.
सीबीआई के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज भी कोई मामला अनसुलझा रह जाता है, तो इसे सीबीआई को सौंपने की मांग की जाती है और अधिकारियों से कहा कि वे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बिना संकोच के कार्रवाई करें, चाहे वह कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो. प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री आज सीबीआई की प्रशंसा कर रहे थे.”
‘आप’ नेता ने संवाददाता सम्मेलन में अतीत में मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों का एक कथित वीडियो चलाकर कहा, “जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने उसी सीबीआई को ‘कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ बताया था और आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार राज्य में उनकी सरकार को तबाह करने के लिए एजेंसी का उपयोग एक औजार के रूप में कर रही है.” सिंह ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, “वही सीबीआई आपके लिए अच्छी हो गई है, जब उसने आपके इशारों पर नाचना शुरू कर दिया और आपके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को मनगढ़ंत मामलों में जेल में डालना शुरू कर दिया.”
मोदी के काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की कार्रवाई के बारे में बात करने पर ‘आप’ नेता ने कहा, “क्या सीबीआई ने काले धन के खिलाफ कार्रवाई की?” उन्होंने कहा, “क्या सीबीआई ने ललित मोदी, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई की?” सिंह ने अडाणी का मुद्दा भी उठाया और पूछा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है?”