सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश अग्रवाल

0

नई दिल्ली, 18 मई। वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश अग्रवाल को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष चुना गया है। बता दें कि देश की सर्वोच्च अदालत में अधिवक्ताओं की संस्था सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए जिसमें आदिश अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे को हराया। दवे के 477 के मुकाबले अग्रवाल को 668 वोट मिले।

इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आदिश अग्रवाल और दुष्यंत दवे के साथ ही सीनियर एडवोकेट अजीत कुमार सिन्हा, राकेश कुमार खन्ना, अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, डॉ परवीन मुटरेजा और यज्ञ देव शर्मा भी मैदान में थे।

प्रेसिडेंट के लिए दावेदार वाले उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त वोट नीचे दिए गए है
आदिश अग्रवाल – 668;
दुष्यंत दवे – 477;
राकेश खन्ना – 426;
रंजीत कुमार – 304;
अजीत कुमार सिन्हा – 144.
सुकुमार पट्टजोशी, एक वरिष्ठ अधिवक्ता, उपाध्यक्ष चुने गए।

वाइस प्रेसिडेंट के लिए खड़े अन्य उम्मीदवारों में वरिष्ठ अधिवक्ता पवनी महालक्ष्मी, विभा दत्ता मखीजा और रचना श्रीवास्तव के साथ-साथ अधिवक्ता अजय जैन, ए बस्कर, रहीम रऊफ, नीना गुप्ता, उस्मान सिद्दीकी और डीडी शर्मा शामिल थे।

वर्तमान एससीबीए कोषाध्यक्ष युगंधरा पवार झा को फिर से चुना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.