विदेश मंत्री एस जयशंकर आज दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना

0

नई दिल्ली, 01जून। विदेश मंत्री एस जयशंकर आज दो राष्ट्रों -दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की यात्रा के लिए रवाना होंगे। यात्रा के पहले चरण में डॉ. जयशंकर दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। वे दक्षिण अफ्रीका की विदेश नलेदी पंडोर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मिलेंगे और ब्रिक्स के अन्य विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। डॉ. जयशंकर केपटाउन में भारतीय प्रवासियों के साथ संवाद भी करेंगे।

एस जयशंकर चार से छह जून तक नामीबिया के दौरे पर रहेंगे। यह किसी भी भारतीय विदेश मंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी। डॉ. जयशंकर देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और नामीबिया सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे। वे नामीबिया की विदेश मंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह के साथ संयुक्त आयोग की बैठक के प्रारंभिक सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे।एस जयशंकर नामीबिया में भारतीय प्रवासियों के साथ संवाद भी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.