`वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज यादव होंगे रेलवे सुरक्षा बल के प्रमुख, संजय चंदर की लेंगे जगह

0

नई दिल्ली, 19 जुलाई। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज यादव को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। हरियाणा कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मनोज 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे संजय चंदर का स्थान लेंगे।

आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आरपीएफ के महानिदेशक के पद पर यादव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह 31 जुलाई, 2025 तक अपनी सेवा देंगे।

एनडीएमए का सलाहकार नियुक्त
वहीं, एक अन्य आदेश के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक शफी अहसान रिजवी को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) का सलाहकार नियुक्त किया गया है।`सीबीआई के संयुक्त निदेशक राजेश प्रधान बने
इसके अलावा, एसीसी ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में राजेश प्रधान की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक रहेगा। बता दें, महाराष्ट्र कैडर के 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी प्रधान वर्तमान में सीबीआई में उप महानिरीक्षक हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.