राजस्थान में जल्द लांच होगा इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम, दिल्ली में आरजीएचएस की कार्यशाला आयोजित

0

नई दिल्ली, 5अगस्त। दिल्ली के बीकानेर हाउस में शुक्रवार को मुख्य आवासीय आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह के निर्देशानुसार, धीरज श्रीवास्तव, आवासीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गयी।

बैठक के बाद आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां ओपीडी, आईपीडी और मेडिसिंस की सुविधा कैशलेस दी जा रही है। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और निरोगी राजस्थान के बाद अब कोई भी प्रवासी राजस्थानी जो राज्य के बाहर देश में है या विदेश में कहीं भी रह रहा है वह 3 महीने की दवाइयां एडवांस में ले जा सकते हैं, इससे प्रवासियों के बीच राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही राजस्थान सरकार इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च करने जा रही है जहां पर 12 डिपार्मेंटों का सिंगल विंडो सिस्टम से लाइसेंस सर्टिफिकेशन हो सकेगा।

परियोजना निदेशक, आरजीएचएस, शिप्रा विक्रम ने योजना से संबंधित बिंदुओं पर अपना व्यक्तव्य रखा। शिप्रा विक्रम ने बताया की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली में 10 चिकित्सालय योजना में कैशलेस लाभ प्रदान कर रहे है। साथ ही 4 निजी दवा दुकानें भी आरजीएचएस लाभार्थियों को नकद विहीन दवाईयां प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया की लाभार्थियों की सुलभता के लिए आर जी एच एस कनैक्ट मोबाइल एप्लीकेशन लांच कर दिया गया है। चिकित्सालयों एवं दवा दुकानों को समयबद्ध तरीके से भुगतान किया जा रहा है। इस कार्यशाला में दिल्ली के पार्क हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, फॉर्टिस हॉस्पिटल, अम्बिका मेडिकॉज व अन्य ने शिरकत की। फॉर्टिस हॉस्पिटल द्वारा दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत जल्द आने हेतु आश्वासन दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.