77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के 90 मिनट के भाषण की 77 बड़ी बातें…

0

नई दिल्ली, 15अगस्त। आज देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. उन्होंने इस अवसर पर तमाम मुद्दों पर बात की. मणिपुर से अपने भाषण की शुरुआत करने वाले पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर विपक्ष को जमकर लताड़ा. चलिए जानते हैं 77वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी के भाषण की 77 बड़ी बातें.

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी के संबोधन की 77 बड़ी बातें….
1.भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र.
2. सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत में.
3. गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचा.
4. पहले देश में धमाके होते थे, आज देश में सुरक्षा का भरोसा है.
5. दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है (दीदी – बैंक वाली दीदी, आंगनवाड़ी वाली दीदी).
6. परिवारवादी पार्टियों का एक ही मूल मंत्र है – फ्रॉम द फैमिली, बाय द फैमिली, फॉर द फैमिली है.
7. लोकतंत्र की मजबूती के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है.
8. परिवारवाद और दुष्टिकरण ने देश को कमजोर किया.
9. तुष्टीकरण से लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा.
10. लोकतंत्र की बीमारी, परिवारवादी पार्टी.
11. परिवारवाद और भाई-भतीजावाद प्रतिभा का दुश्मन होते हैं, योग्यता को नकारते हैं.
12. विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू होगी और इसके लिए 13-15 हजार करोड़ खर्च किया जाएगा. हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है.
13. देश में 8 करोड़ लोगों ने व्यवसाय शुरू किया और हर व्यवसायी कम से कम 1-2 लोगों को रोजगार दे रहा है.
14. आज 100 स्कूल ऐसे हैं जहां के बच्चे सैटलाइट बनाकर सैटलाइट छोड़ने की दिशा में हैं.
15. मैं देश के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि अवसरों की कमी नहीं है, आप जितना अवसर चाहेंगे, ये देश आसमान से भी ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है.
16. आज हम ऐसे कालखंड में जी रहे हैं, हमारा सौभाग्य है कि हम आजादी के अमृतकाल में जी रहे हैं.
17. ये आत्मविश्वास से भरा भारत है. ये भारत न हांफता है, न हारता है. ये भारत न रुकता है, न थकता है.
18. आज भारत पुराने ढर्रे, पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है.
19. हमारी सरकार जिनका शिलान्यांस करती है, उनका उद्घाटन भी करती है.
20. आज मैं जो शिलान्यांस कर रहा हूं, उनका उद्घाटन भी आपने मेरे लिए ही छोड़ रखा है.
21. हमारा सौभाग्य है, आज कुछ ऐसी चीजें हमारे साथ हैं, जो पूर्वजों से हमें मिली हैं.
22. आज हमारे पास 3D है यानी डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी और डेमोग्राफी हैं.
23. नए संकल्पों के साथ देश आगे बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत के पास, सामर्थ्य देश का भाग्य बदलता है.
24. भारत अगले पांच साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
25. टैक्स में रिफॉर्म्स से मध्यम वर्ग को राहत मिली.
26. पिछले 1000 वर्षों में जब देश किसी न किसी अक्रांता का गुलाम रहा. उस समय आजादी के लिए अनेक महापुरुषों, महिलाओं, बच्चों ने अपना सब कुछ लगा दिया.
27. खोई हुई समृद्धि को वापस पाना है हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना होगा.
28. आज के फैसले 1000 साल का रूट तय करेंगे.
29. अगर देश 2047 में विकसित होना चाहता है तो हमें भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर सकता.
30. मणिपुर में मां-बहनों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, कई लोगों ने जीवन खोया.
31. देश मणिपुर के लोगों के साथ है, शांति से ही रास्ता निकलेगा.
32. गांवों में लड़कियों को ड्रोन चलाने की दी जाएगी ट्रेनिंग.
33. हजारों लड़कियों को भारत सरकार ड्रोन देगी और कृषि में इसका उपयोग. शुरुआत 15 हजार वुमन ग्रुप के साथ होगी.
34. आज मेरे देश में लड़कों से ज्यादा बेटियां साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्य में अधिकतम भाग ले रही हैं.
35. मेरे प्यारे परिवारजनों आज 10 करोड़ महिलाएं वुमन सेल के साथ जुड़ी हुई हैं.
36.इस बार प्राकृतिक आपदाओं ने कई जागहों पर संकट पैदा किया, उनके प्रति संवेदना.
37. भारत की युवा शक्ति को देख कर पूरी दुनिया अचंभित है.
38.सस्ते यूरिया के लिए 10 करोड़ की सब्सिडी.
39. हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.
40. 25 साल से देश में चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा. यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया.
41. यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है. ये नया भारत है. यह एक ऐसा भारत है जो    आत्मविश्वास से भरा है.
42. एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास.
43. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं.
44. चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं.
45. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं.
46. वाइब्रेंट बॉर्डर गांव को देश का आखिरी गांव कहा जाता था. हमने वह मानसिकता बदल दी. वह देश का आखिरी गांव नहीं हैं. आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरे देश का पहला गांव है.
47. मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं. वे यहां लाल किले पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए हैं.
48. 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
49. भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था, तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई.
50. आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है.
51. जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता की त्रिमूर्ति देश के सपनों को साकार करने की शक्ति रखती है.
52. पहले भ्रष्टाचार हमारी पहचान बन गया था.
53. दुनिया डिजिटल इंडिया की ताकत से प्रभावित है.
54. छोटे-छोटे शहरों के बच्चे-बच्चियां खेलों में कमाल कर रहे हैं.
55. आज विश्व का भारत पर भरोसा बढ़ा है.
56. आज देश का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है.
57. सही नीति से तिजोरी नहीं भरती, बल्कि सामर्थ्य बढ़ता है.
58. देश में आज नया सामर्थ्य दिख रहा है.
59. छोटे कामगारों को नई ताकत देंगे.
60 सबके घर का सपना पूरा होगा.
61.बैंक से लोन में मदद दी जाएगी.
62. गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है.
63. आज रेल आधुनिक हो रही है.
64. ये रुकने वाली सरकार नहीं है.
65. परिवारवाद और तुष्टिकरण का अंत हो.
66. लोकतंत्र की मजबूती के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है.
67. पहले 10 करोड़ लोगों के नाम बेनामी काम होते थे.
68. गलत फायदा उठाने वालों को रोका.
69. हम ईमानदारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं.
70. लोकतंत्र में परिवारवाद कैसे हो सकता है.
71. मेक इन इंडिया से दुनिया का हम पर विश्वास बढ़ा है.
72. हमारी संस्थाएं श्रेष्ठ होंगी और हमारी ताकत श्रेष्ठ होगी.
73. मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
74. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश.
75. इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.
76. अगले साल भी मैं 15 अगस्त को लाल किले पर फिर आऊंगा.
77. अगले 15 अगस्त को भी देश की उपलब्धियां बताऊंगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.