कंगना रनौत पॉलिटिक्स में करेंगी एंट्री, बोलीं- भगवान कृष्ण की कृपा रही मैं चुनाव लड़ूंगी

0

नई दिल्ली, 3नवंबर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राम मंदिर, गिर सोमनाथ मंदिर और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया, इसके साथ ही कंगना ने चुनावी राजनीति में उतरने को लेकर खुलकर बात की. कंगना रनौत ने कहा कि भगवान कृष्ण की कृपा रही तो वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. कंगना रनौत आज भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचीं. इस दौरान कंगना ने कहा- जितनी बार मंदिर तोड़े जायेंगे, इसके बाद करोड़ों अरबों बार हम भगवान का नाम लेंगे.

नरेंद्र मोदी कोई साधारण मनुष्य नहीं: न सिर्फ राम मंदिर, सोमनाथ मंदिर को लेकर, बल्कि कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी कई बातें कहीं. कंगना ने कहा कि नरेंद्र मोदी कोई साधारण मनुष्य नहीं हैं. वह भगवान के अवतार हैं. वह देश और दुनिया का कल्याण करने के लिए आये हैं. वह गुजरात की धरती पर जन्मे. पीएम मोदी के लिए भगवान सोमनाथ की श्रद्धा बहुत है. सोमनाथ मंदिर भी एक मिसाल है. हम यही चाहते हैं कि सनातन का झंडा पूरे विश्व में लहराए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.