अजीत पवार की मां ने जताई इच्छा, जीते जी बेटा बने मुख्यमंत्री
नई दिल्ली,6नवंबर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मां आशा पवार ने कहा है कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री बने. आशा पवार ने कहा कि बारामती में हर कोई उनसे प्यार करता है. हर कोई उसके बारे में बात करता है. साथ ही एक मां होने के नाते मुझे लगता है कि मेरा बेटा मुख्यमंत्री बने. मैं फिलहाल 84 साल की हूं और दूसरों की तरह मैं भी अपने जीवनकाल में अजित पवार को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहूंगी. देखते हैं आगे क्या होता है. आशा ने कहा कि बारामती में सभी लोग हमारे अपने लोग हैं, और हर कोई दादा (अजित पवार) से प्यार करता है. आशा ने ये बयान अजीत पवार के सीएम बनने की संभावनाओं के बारे में मीडिया के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा.
बता दें कि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी उस समय दो गुटों में बंट गई थी जब 2 जुलाई को अजित पवार और आठ विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. जिसके बाद पार्टी के संस्थापक शरद पवार के नेतृत्व वाले समूह ने उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर कीं.