ईडी के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, जानें क्या है काऱण

0

नई दिल्ली, 26 फरवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को 7वां समन जारी कर उसके समक्ष पेश होने को कहा गया था. हालांकि, सीएम केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे.

आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि मामला कोर्ट में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी. ईडी रोज समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करे. आप ने साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे. मोदी सरकार इस तरह दबाव ना बनाये.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी कर उनसे पूछताछ के लिए 26 फरवरी को उसके समक्ष पेश होने को कहा था. केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियिम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत सातवां समन जारी करते हुए केजरीवाल की इस दलील को खारिज कर दिया कि उनकी पेशी के लिए नया नोटिस देना गलत है क्योंकि यह मामला एक स्थानीय अदालत के विचाराधीन है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.