मतदान कराने जा रहे कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

0

नई दिल्ली, 18अप्रैल। मंडला जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है. इसे लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दल सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं. इस बीच यहां दर्दनाक घटना घट गई. मतदान दल में शामिल कर्मचारी मनीराम कांवरे की सामग्री ले जाते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. यहां उनकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया है. मृतक चुनावकर्मी रामनगर क्षेत्र के ग्राम नकावल के रहने वाले थे. वे प्राथमिक स्कूल लुटिया में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ थे. इनकी ड्यूटी बिछिया विधानसभा में लगी हुई थी.

चुनाव आयोग ने इस घटना को देखते हुए परिजनों को 15 लाख रुपये की राशि और अनुकंपा नियुक्ति की घोषणा की है. रेड क्रॉस ने भी परिजनों के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की है. बता दें, मंडला में 88 फीमेल बूथ बनाए गए हैं. यहां महिलाओं को वोटिंग का जिम्मा मिला है. जिला प्रशासन ने मतदान सामग्री वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए थे. बिछिया विधानसभा के लिए 17, निवास विधानसभा के लिए 16, मंडला विधानसभा के लिए 14 काउंटर बनाए गए थे. यहां से चुनावकर्मियों को सामग्री दी गई है. इस लोकसभा चुनाव के लिए 945 मतदान दल और 81 रिजर्व दल बनाए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.