एक दिन ऐसा आएगा कि हम सभी प्रॉब्लम्स का समाधान ढूंढ लेंगे- सीजेआई चंद्रचूड़
नई दिल्ली, 23सितंबर। ‘इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस 2023’ का उद्घाटन समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया. केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारतीय वैधानिक प्रावधानों के बारे में बात की,जिससे ‘Ease of Doing Business’ सुनिश्चित किया जा सके. समारोह में शामिल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “हममें से हरेक के दृष्टिकोण अलग-अलग है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि हमारे पास एक-दूसरे से सीखने के लिए बहुत कुछ है. अगले दो दिनों हम दुनिया भर के जज, सुप्रीम कोर्ट और कई हाईकोर्ट्स के सहयोगियों, वैश्विक चिकित्सकों और कानूनी विद्वानों सहित कुछ बेहतरीन लोगों को देखेंगे और सुनेंगे.”
सीजेआई ने आगे कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि हम सभी प्रॉब्लम्स का समाधान ढूंढ लेंगे. न्याय देने में आने वाली चुनौतियों का हम मुकाबला आसानी से कर सकेंगे.
चंद्रचूड़ ने ये भी कहा,“भारत में IBC के लिए अपेक्षाकृत नया कानून है और हमने यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर जैसे न्यायक्षेत्रों से बड़े पैमाने पर प्रेरणा ली है. नॉलेज साझा करना दोतरफा रास्ता है, जिसमें विदेशी अदालतें नियमित रूप से भारतीय सुप्रीम कोर्ट का हवाला देती हैं. भारत ने मॉरीशस और भूटान में सुप्रीम कोर्ट की इमारतों का निर्माण करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल ही में, मुझे सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का सौभाग्य मिला है.”