आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को दी सिर्फ एक सीट, कहा- ‘वो इसके भी हकदार नहीं’

0

नई दिल्ली, 13फरवरी। लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने केवल एक सीट देने का ऐलान किया है. आप नेता संदीप पाठक ने मंगलवार को कहा, ‘दिल्ली में हमारी सरकार है और नगर निगम में भी हमारी सरकार है, अब इस हिसाब से देखा जाये तो दिल्ली में हमारी 6 सीटें बनती हैं. इसलिये हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और कांग्रेस को 1 सीट देने को तैयार हैं.’

आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, ‘मेरिट के आधार पर, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन ‘गठबंधन के धर्म’ को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं, हम प्रस्ताव देते हैं कांग्रेस पार्टी 1 सीट पर और आप 6 सीटों पर लड़ेगी.’

संदीप पाठक ने कहा, ‘सीट बंटवारे को लेकर हमारी कांग्रेस पार्टी के साथ दो आधिकारिक बैठकें हुईं लेकिन इन बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला. इन दो आधिकारिक बैठकों के अलावा पिछले 1 महीने में कोई अन्य बैठक नहीं हुई है. हम अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि कांग्रेस के नेताओं को भी अगली बैठक के बारे में जानकारी नहीं है. आज, मैं भारी मन से यहां बैठा हूं. हमने हाल ही में असम से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की थी और मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन उन्हें स्वीकार करेगा.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.