सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक और आप नेता से ईडी दफ्तर में चल रही पूछताछ

0

नई दिल्ली, 8अप्रैल। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और बड़े नेता से पूछताछ हो रही है. ईडी (ED) की ओर से समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दुर्गेश पाठक सोमवार को ED कार्यालय पहुंचे. जहां उनसे पूछताछ की गई.

अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार और आप विधायक दुर्गेश पाठक से उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जारी है.

दोनों से पहले भी ईडी कर चुकी है पूछताछ
उन्होंने कहा कि उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है. इस मामले में इन दोनों से पहले भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल की व्यस्तताओं के सिलसिले में विभव कुमार से पूछताछ जरूरी है.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने पहले के आरोप पत्रों में आरोप लगाया था कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुमार सहित कम से कम 36 आरोपियों ने इस कथित घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की रिश्वत के सबूत छुपाने के लिए 170 फोन नष्ट कर दिए, इस्तेमाल किए या बदल दिए.

पिछले साल एक स्थानीय अदालत में दायर ईडी की चार्जशीट के अनुसार, विभव के मोबाइल नंबर का IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) सितंबर 2021 और जुलाई 2022 के बीच चार बार बदला गया बताया गया है.

वहीं राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र से 35 वर्षीय आप विधायक दुर्गेश पाठक को एजेंसी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 2021-22 चुनाव अभियान के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था.

दुर्गेश पाठक को मिले ईडी के समन को लेकर आप नेता और दिल्ली सरकार में आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘यह आम आदमी पार्टी को प्रचार करने से रोकने की बीजेपी की साजिश है. ईडी बीजेपी का राजनीतिक गठबंधन बन गया है. बीजेपी किसी भी कीमत पर आप नेताओं को प्रचार करने से रोकना चाहती है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.