कांग्रेस की विचारधारा स्वीकार करने वाले किसी भी व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है: मल्लिकार्जुन खरगे

0

मंगलुरु, 25अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी ऐसे किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगी जो उसकी विचारधारा को स्वीकार करता है और पार्टी नेतृत्व का अनुपालन करता है. खरगे ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि भविष्य में राजनीति में क्या होगा. जगदीश शेट्टर के भारतीय जनता पार्टी में वापस आने संबंधी के. एस. ईश्वरप्पा के बयान पर खरगे ने कहा, ‘‘मेरी कोई भविष्यवाणी नहीं है और हमने किसी का खून जांच करके उसे पार्टी में नहीं लिया है. अगर वे हमारी विचारधारा को स्वीकार करते हैं, तो उनका स्वागत है.’’

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की इस टिप्पणी पर कि लिंगायतों के समर्थन से भाजपा के विधायकों की संख्या में इजाफा होगा, खरगे ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने जमीन पर कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि भाजपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया है. वह यह दावा नहीं कर रहे हैं कि भाजपा उनके काम के आधार पर सत्ता में आएगी.’’

खरगे ने कहा कि भाजपा निश्चित तौर पर जीतने की स्थिति में नहीं है और हताशा में बयान दे रही है. उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक दलों को अपनी विचारधारा पर काम करना चाहिए. यदि कोई पार्टी जाति या धर्म के आधार पर चुनाव लड़ती है, तो यह देश और लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.’’ खरगे 10 मई को होने वाले चुनाव के प्रचार अभियान के तहत कर्नाटक के तटीय जिलों के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.