सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल ने वापस ली गिरफ्तारी को चैलेंज करने वाली याचिका

0

नई दिल्ली, 22 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी वापस ले ली है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा- PMLA कोर्ट में ED रिमांड मांग सकती है। इससे गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई हमारी याचिका क्लैश करेगी। लिहाजा हम याचिका वापस ले रहे हैं। निचली अदालत में हम अपनी बात रखेंगे। वहीं कई मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि ईडी को केजरीवाल के घर पर छापेमारी में अहम दस्तावेज मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक इन दस्तावेजों से पता चला है कि इस मामले की जांच में शामिल ईडी अधिकारियों की जासूसी की जा रही थी। केजरीवाल के घर पर छापेमारी में बरामद दस्तावेजों में ईडी के दो बड़े अधिकारियों के नाम और पूरे पते के साथ उनके परिवारों का भी पूरा ब्योरा मिला है। वहीं, समाजसेवी अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ। वो मेरे साथ काम करता था। शराब के बारे हम आवाज उठाते थे। वो शराब नीति बना रहा है। इसका दुख हुआ। सत्ता के सामने कुछ नहीं है। कानून के तौर पर जो होगा, वो होगा, सरकार देखेगी। अरविंद केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी। मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.