सोनिया गांधी से अशोक गहलोत ने की मुलाकात, जानें क्या बोले राजस्थान के सीएम

0

नई दिल्ली, 10अक्टूबर। चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी है; राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम के नेता अपनी सीट बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, राजस्थान की बात की जाए तो यहां चुनाव को लेकर सियासत तेज है इस बीच, खबर आई है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अचानक सोनिया गांधी से 10, जनपथ पहुंचे. सीएम गहलोत अचानक सोनिया गांधी से मिलने क्यों पहुंचे आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

जानिए अचानक दिल्ली क्यों आए गहलोत?
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव को लेकर टीवी चैनल ABP ने C-Voter ओपिनियन पोल जारी किया है जिसमें राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बंपर सीटें जाने का अनुमान जताया है. राज्य में कांग्रेस के मुकाबले में भाजपा को दो-तिहाई बहुमत मिलने की संभावना है. इस सर्वे ने अशोक गहलोत की नींद उड़ा दी है और यहीं कारण है कि वह आज सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आएं हैं.

ABP C-voter सर्वे में अनुमान जताया गया कि आगामी राजस्थान चुनाव में बीजेपी भारी बढ़त हासिल कर रही है. इस चुनाव में बीजेपी को 132 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. जो कि 2018 की 73 सीटों मुकाबले 59 सीटें ज्यादा हैं. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस को 64 सीटें मिलने का अनुमान है, जो उसकी पिछली सीट से 36 सीटें कम है.

इस सर्वे में बीजेपी को 127-137 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को 59-69 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी का वोट शेयर 7.9 फीसदी बढ़कर 46.7 फीसदी है. हालांकि कांग्रेस को भी वोट शेयर में बढ़त मिलती दिख रही है, कांग्रेस का वोट शेयर 42 फीसदी है, जो पिछले चुनाव से 2.7 फीसदी अधिक है. इसके बावजूद BJP के मुकाबले कांग्रेस को कम सीटें मिलती दिख रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.