असम के मंत्री अतुल बोरा को मिली जान से मारने की धमकी, CID जांच के आदेश
नई दिल्ली, 15नवंबर। असम के मंत्री अतुल बोरा को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. अपराध जांच विभाग (CID) को इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के लिए कहा गया है. पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. कृषि एवं असम समझौता कार्यान्वयन मंत्री बोरा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत गठबंधन सरकार की सहयोगी असम गण परिषद (अगप) के प्रमुख भी हैं.
DGP ने ट्वीट किया, ‘फेसबुक पोस्ट पर मंत्री अतुल बोरा को मिली धमकी के संदर्भ में असम CID को आपराधिक मामला दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.’ उनके घर में बम होने की कथित धमकी एक स्थानीय समाचार पोर्टल के फेसबुक पेज के टिप्पणी खंड में दी गई थी. प्रनाश सांधिल्य नामक व्यक्ति ने यह टिप्पणी करते हुए दावा किया कि वह उग्रवादी संगठन उल्फा का हिस्सा है. पुलिस उसकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है.
DGP ने कहा, ‘निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ ऐसी कोई भी धमकी स्वीकार्य नहीं होगी, क्योंकि यह लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालती है.’