यूपी के बाराबंकी में बहुमंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा, दो की मौत, 10 घायल

0

लखनऊ, 4सितंबर। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार तड़के करीब 3 बजे एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. इमारत के ढह जाने से उसके मलबे में दब गए जिन्हें प्रशासन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश सिंह ने बताया है कि यह हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ. घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. मलबे से निकाले गए 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था, इनमें से दो की मृत्यु हो गई, अन्य गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. अभी तीन लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. बचाव अभियान जारी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.