गुजरात में बीजेपी ने आप को दिया तगड़ा झटका, 6 पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन, SMC में मुख्य विपक्षी पार्टी है AAP
गांधीनगर, 15अप्रैल। गुजरात में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. आप के छह पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के छह पार्षदों को बीजेपी में शामिल करवाया. बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों के नाम स्वाति क्याडा, निराली पटेल, धर्मेंद्र वावलिया, अशोक धामी, किरण खोखानी और घनश्याम मकवाना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के चार पार्षद रीता खैनी, ज्योति लठिया, भावना सोलंकी और विपुल मोवालिया बीजेपी में शामिल हुए थे.
बता दें कि 2021 के गुजरात निकाय चुनावों में AAP ने सूरत नगर निगम में 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एसएमसी में कुल 120 सीटें हैं. इनमें से 93 पर बीजेपी जीती थी. कांग्रेस किसी भी सीट पर जीत दर्ज करने में नाकाम रही.आम आदमी पार्टी से 10 नगरसेवकों के शामिल होने के बाद अब भाजपा के सदस्यों की संख्या 103 हो गई है.