जालंधर पुलिस आयुक्त के खिलाफ CBI ने शुरू की जांच, जाने क्या है वजह

0

चंडीगढ़, 6 फरवरी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल के खिलाफ उनके चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार और कदाचार के लिए प्राथमिक जांच दर्ज की है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के एक संदर्भ पर जांच शुरू की है. भारतीय पुलिस सेवा के 2009 बैच के अधिकारी चंडीगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर थे.

पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल को पिछले साल दिसंबर में केंद्र शासित प्रदेश में उनके तीन साल के कार्यकाल के पूरे होने के 10 महीने पहले ही अपने मूल कैडर पंजाब में वापस भेज दिया गया था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल को लिखे पत्र में चहल की समय से पूर्व वापसी और हरियाणा कैडर के एक आईपीएस अधिकारी को प्रभार सौंपे जाने पर हैरानी जताते हुए कहा था कि यह केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के संचालन में राज्यों के बीच के संतुलन को बिगाड़ने वाला है.

राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कहा था कि सीएम मान ने चहल की मूल कैडर वापसी पर उन्हें लिखने से पहले “तथ्यों का पता नहीं” लगाया था. कुलदीप सिंह चहल के खिलाफ कदाचार की शिकायतें मिलने के बाद उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने चहल को हटाने के अपने फैसले के बारे में 28 नवंबर को पंजाब के मुख्य सचिव को भी अवगत कराया था. पुरोहित ने एक दिन बाद सीएम मान को एक पत्र लिखा था. सीएम मान ने चहल को पद से समय से पहले वापस भेजे जाने के बाद चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का प्रभार हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी को दिए जाने पर सवाल उठाया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.