राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह एवं मुख्य सचिव डॉ, विनीत जोशी ने महत्वपूर्ण विषयों पर किया विचार विमर्ष

0

इंफाल, 23दिसंबर। मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह और मुख्य सचिव डॉ.विनीत जोशी ने मुलाकात की और राज्यपाल ने प्रदेश में शीघ्र शांति और सामान्य स्थिति बहाली, विस्थापितों को उनके स्थानों पर फिर से बसाने, घर और संपत्ति के नुकसान होने वाले परिवारों को मुआवजा राशि शीघ्र वितरण करने के लिये निर्देशित किया। राज्यपाल ने सरकार द्वारा हिंसा से हुए नुकसान के अंतिम आकलन की प्रगति की जानकारी ली उन्होंने कहा कि यदि पूरी मुआवजा राशि का आंकलन नहीं हो पाया हो तो ऐसी स्थिति में घोषित मुआवजा राशि में से तत्काल अंतरिम राशि के रूप में कुछ राशि वितरित करने पर विचार कर कार्यवाही करें।

राज्यपाल ने मैतेई पीड़ित मोरेह की सुरक्षा समिति के अनुरोध पर घरों, दुकानों और संपत्तियों को खोने वाले लोगों को तत्काल राहत देने के लिए मुख्यमंत्री से राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। मणिपुर के राजनीतिक दलों द्वारा राज्य की समस्याओं को हल करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने की मांग, कलाकार समुदाय और मजदूरों को तत्काल राहत प्रदान करने और मणिपुर के लोगों के लिए रियायती हवाई किराया प्रदान करने की जद (यू) की मांग पर भी चर्चा की गई।

फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ पीस की सशस्त्र संगठनों द्वारा वाहनों, सामानों और दुकानों से अवैध वसूली रोकने की अपील पर चर्चा की गई। बैठक में हथियारों की बरामदगी, भारत-म्यांमार सीमा को सील करने, वार्ता प्रक्रिया शुरू करने, राष्ट्रीय राजमार्गों पर मुक्त आवाजाही पर भी चर्चा हुई। बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारी संघों की संयुक्त प्रशासनिक परिषद द्वारा वेतन और पेंशन के समय पर वितरण के आग्रह के लिए प्रस्तुत अभ्यावेदन पर चर्चा भी चर्चा की गई।

chief-minister-n-viren-singh-and-chief-secretary-dr-vineet-joshi-discussed-important-issues-with-governor-anusuiya-uike

बैठक में राज्य सैनिक बोर्ड, मणिपुर के लिए एक निदेशक की नियुक्ति और सचिव के रिक्त पद को भरने के साथ-साथ पोस्ते की खेती के विकल्प के रूप में राज्य में बड़े पैमाने पर चाय की खेती के मेकले टी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। महानिदेशक, असम राइफल्स, का अनुरोध सिंघाट-बेहियांग रोड का नाम (दिवंगत) कर्नल विप्लव त्रिपाठी के नाम पर रखने का प्रस्ताव, जो कि 2021 में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर मारे गए थे। इसके साथक ही ड्रग्स के विरूद्ध कार्यवाही करने, सशस्त्र वर्दीधारी रक्षाकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने वालों को पुरूस्कृत करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा एवं विचार विमर्श कर आवश्यक कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया।

राज्यपाल राहत कोष में जो नागरिक पीड़ितों की सहायता के लिये दान देना चाहते हैं उन्हें आयकर में छूट के अनुरोध पर भी विचार किया गया। स्वायत्त जिला परिषदों को सक्रिय करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के लिये भी निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि सरकार उक्त सभी बिंदुओं पर कदम उठाएगी जिन पर आज चर्चा हुई है और मुख्य सचिव को चर्चा में आए प्रस्तावों को लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्यपाल के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि सरकार राज्य में पोस्ता की खेती के विकल्प के रूप में बड़े पैमाने पर चाय बागान के लिए मेकले टी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मणिपुर द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर विचार करेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आर्गेनिक खादय पदार्थ भी भेंट किये। साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव ने क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.