10 वाणिज्यिक कोयला खदानों की ई-नीलामी कल से होगी शुरू

0

नामित प्राधिकरण कोयला मंत्रालय ने कोयले के वाणिज्यिक खनन के उद्देश्‍य से कोयला खदानों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। बोलियों का तकनीकी मूल्यांकन पूरा हो चुका है और 10 कोयला खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी कल शुरू की जाएगी।

आठ कोयला खदानों की ई-नीलामी 13 सितंबर को और दो कोयला खदानों की ई-नीलामी 14 सितंबर, 2022 को होगी। जिन खदानों की ई-नीलामी की जा रही है उनकी कुल पीक रेट क्षमता (पीआरसी) 39.31 मिलियन टन प्रति वर्ष है।

नामित प्राधिकरण  कोयला मंत्रालय ने अब तक 85.54 मिलियन टन प्रति वर्ष की पीक रेट क्षमता (पीआरसी) वाली 43 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.