दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन संबोधन का अंग्रेजी अनुवाद

0

मेरे प्रिय मित्र स्कॉट, नमस्कार!

होली के त्योहार और चुनाव में जीत पर आपने शुभकामनाएँ दी हैं, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।

क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान के लिए मैं, सभी भारतीयों की ओर से, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

पिछले वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान, हम अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक ले गए। मुझे खुशी है कि आज हम दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए एक संस्थागत-व्यवस्था स्थापित कर रहे हैं। इससे हमारे संबंधों की नियमित समीक्षा के लिए एक ढांचागत व्यवस्था तैयार होगी।

महामहिम,

पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, शिक्षा और नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी – इन सभी क्षेत्रों में हमारा बहुत करीबी सहयोग रहा है। महत्वपूर्ण खनिज, जल प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा और कोविड-19 अनुसंधान जैसे कई अन्य क्षेत्रों में हमारा सहयोग तेजी से मज़बूत हुआ है।

मैं बेंगलुरु में “अति महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी नीति उत्कृष्टता केंद्र” (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पॉलिसी) की स्थापना की घोषणा का ह्रदय से स्वागत करता हूं। यह जरूरी है कि साइबर और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में हमारे बीच बेहतर आपसी-सहयोग हो। हमारे जैसे समान मूल्यवाले अन्य देशों की जिम्मेदारी है कि वे इन उभरती प्रौद्योगिकियों में उपयुक्त वैश्विक मानकों को अपनाएँ।

महामहिम,

हमारा व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता – “सीईसीए” में, जैसा आपने कहा, मैं भी यह कहना चाहता हूं कि बहुत कम समय में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मुझे विश्वास है कि शेष मुद्दों पर भी शीघ्र ही सहमति बन जाएगी। “सीईसीए” का शीघ्र पूरा होना, हमारे आर्थिक संबंधों, आर्थिक पुनरुद्धार और आर्थिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा।

क्वाड में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग है। हमारा सहयोग एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्वाड की सफलता क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

महामहिम,

प्राचीन भारतीय कलाकृतियों को वापस करने की पहल के लिए मैं आपको विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं। जो कलाकृतियां आपने भेजी हैं उनमें राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य भारतीय राज्यों से अवैध रूप से तस्करी की गई सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियां और पेंटिंग शामिल हैं। और इसके लिए मैं सभी भारतीयों की ओर से आपके प्रति विशेष आभार व्यक्त करता हूं। अब जितनी मूर्तियां और अन्य वस्तुएं जो आपने हमें लौटा दी हैं, वे सब अपने मूल स्थान पर भेज दी जाएंगी। मैं सभी भारतीय नागरिकों की ओर से एक बार फिर इस पहल के लिए आपके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। शनिवार के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की, लेकिन टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है। दोनों देशों की टीमों को मेरी शुभकामनाएं।

महामहिम,

एक बार फिर, मैं यह कहना चाहता हूँ कि आज आपके साथ विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर पाकर मैं प्रसन्न हूं।

अब मैं मीडिया के दोस्तों को धन्यवाद देकर खुले सत्र का समापन करना चाहता हूं। इसके बाद, कुछ क्षणों के विराम के पश्चात, मैं एजेंडा के अगले विषय पर अपने विचार रखना चाहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.