दौसा में धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने से फूड पॉइजनिंग, 300 से अधिक लोग बीमार

0

राजस्थान, 16जून।दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के बाहर गांव में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. गुरुवार की शाम कुछ लोगों के बीमार होने की जानकारी आई लेकिन जैसे ही रात हुई तो बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए और उन्हें मंडावर महुआ पताल में लाया गया. करीब 300 से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना पर खुद सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनिया भी मौके पर पहुँचे और एक मेडिकल टीम को गांव में ही तैनात किया गया.

रात भर चिकित्सा विभाग की टीम में बीमार लोगों के उपचार में जुटी रही गुरुवार को पाखर गांव में धार्मिक कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने खाना खाया था, इस खाने में लड्डू, पूड़ी, सब्जी और चांदी का सेवन किया था. गुरुवार की शाम करीब 6 बजे से ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की शिकायत आने लगी और ग्रामीणों को उल्टी- दस्त व पेट दर्द में शिकायत होने लगे धीरे-धीरे करके बीमार लोगों की संख्या 100 से पार हो गई जिसके कारण मंडावर अस्पताल फुल हो गया और उसके बाद बीमार लोगों को महवा अस्पताल भेजा गया. आज सुबह तक 300 से अधिक बीमार लोगों को महुआ और मंडावर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. वहीं चिकित्सा विभाग की एक टीम ने गांव में भी बीमार लोगों के इलाज के लिए टीम अलर्ट कर दी है. फिलहाल सभी बीमार लोगों का उपचार जारी है हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.