भारत-यूनाइटेड किंगडम के गृह मंत्रालय के बीच चौथा संवाद

0

भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच गृह मंत्रालय से संबंधित चौथा संवाद आज वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला ने किया और ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह कार्यालय के स्थायी सचिव श्री मैथ्यू रायक्रॉफ्ट ने किया।

वार्ता के दौरान आंतरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, प्रत्यर्पण मामले, प्रवासन और संचार आदि सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। भारत ने ब्रिटेन के अधिकारियों से लंबित पड़े प्रत्यर्पण मामलों में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में कुछ चरमपंथियों तथा कट्टरपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों पर भी चिंता व्यक्त की। ब्रिटिश पक्ष से ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और उचित सक्रिय कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर आपसी सहमति भी बनी।

इस बैठक का समापन दोनों पक्षों द्वारा सुरक्षा संबंधी द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर सहमति प्रकट करने के साथ हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.