इज़राइल की यात्रा पर आज तेल अवीव पहुँचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, दिखाएँगे एकजुटता

0

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इज़राइल की यात्रा पर आज तेल अवीव पहुंचे। सात अक्‍टूबर को फलस्‍तीनी आतंकवादी गुट हमास के भीषण हमले के बाद से जारी संघर्ष के बीच मैक्रॉन इज़राइल के साथ एकजुटता दिखाने पहुंचे हैं।

हमास के हमले में फ्रांस के 30 नागरिकों सहित करीब 1,400 लोग मारे गए थे। मैक्रॉन इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू से भी मिलेंगे। वे इजराइल की ओर से लगातार बमबारी और जमीनी युद्ध की तैयारी के बीच गाजा में नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी अपील कर सकते हैं। मैक्रॉन विशेष रूप से गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए मानवीय आधार पर संघर्ष विराम की अपील करेंगे। इजराइल की नाकाबंदी के कारण वहां रह रहे 24 लाख लोगों के सामने पानी, खाने के समान, बिजली और अन्‍य बुनियादी वस्‍तुओं की आपूर्ति का संकट उत्‍पन्‍न हो गया है।

मैक्रॉन तेल अवीव में फ्रांस और फ्रांसीसी-इजराइली मूल के उन नागरिकों के परिवारों से भी मिलेंगे, जो हमास के हमलों में मारे गए या गाजा में बंधक हैं। सात फ्रांसीसी नागरिक अब भी लापता बताए गए हैं। मैक्रॉन ने कहा है कि अन्‍य लोग भी बंधक हो सकते हैं, लेकिन उनके बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.