सरकार ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नौ सौ 28 वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

0

नई दिल्ली, 15मई। रक्षा मंत्रालय ने रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्रोत्‍साहन देने के लिए 928 सैन्‍य उपकरणों के आयात पर चरणबद्ध ढंग से प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रालय ने कल इस तरह की सूचियों में से चौथी सूची जारी की। इससे पहले, दिसम्‍बर 2021, मार्च 2022 और अगस्‍त 2022 में तीन सूचियां जारी की गई थी। इनके तहत एक हजार दो सौ अडतीस उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया था। चौथी सूची के 928 सैन्‍य उपकरणों में लाइन रिपलेसमैंट यूनिट, सबसिस्‍टम और स्‍पेयर पार्ट्स शामिल हैं। इनके आयात पर दिसम्‍बर 2023 और दिसम्‍बर 2029 के बीच चरणबद्ध ढंग से प्रतिबंध लागू किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध से 715 करोड रूपये बचेंगे। अब इन उपकरणों की खरीद भारतीय उद्योग से की जाएगी।

पहली तीन सूची में शामिल एक हजार दो सौ अडतीस उपकरणों में से 310 का उत्‍पादन भारत में ही होने लगा है। यह उपकरण लडाकू विमानों, प्रशिक्षण विमानों, युद्धपोतों और विभिन्‍न प्रकार के गोला बारूद में इस्‍तेमाल किये जाते हैं। मंत्रालय ने कहा कि चौथी सूची में शामिल 928 उपकरणों को मेक श्रेणी और इनहाउस विकास के तहत विभिन्‍न माध्‍यमों से भारत में बनाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.