सरकार देश के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जाएगी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

0

नई दिल्ली, 26जुलाई।आज करगिल विजय दिवस है। इस अवसर पर देश सैनिकों के बलिदान को याद कर रहा है। आज ही के दिन सेना ने 1999 में साठ दिनों के युद्ध के बाद करगिल में पाकिस्‍तानी सेना पर विजय हासिल की थी। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यक्रम द्रास में करगिल युद्ध स्‍मारक पर आयोजित किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, सेना के शीर्ष कमांडर और लद्दाख के उप-राज्‍यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्‍त) बी. डी. मिश्रा ने द्रास में करगिल विजय दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने करगिल युद्ध के दौरान देश के लिए बलिदान होने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार देश का मान-सम्‍मान बनाए रखने के लिए किसी भी सीमा तक जाने के लिए तैयार हैं।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भविष्‍य में सशस्‍त्र बलों के सामने खतरे और चुनौतियां अधिक जटिल हो सकती हैं और भारत को इनका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.