आईआईटी शिक्षकों के कौशल को उन्नत करने के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) को मार्गदर्शन प्रदान करेगा – श्री धर्मेंद्र प्रधान

0

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और आईआईटी मद्रास के शिक्षकों के साथ शिक्षकों के शिक्षण के बारे में दी गई एक प्रस्तुति की समीक्षा की।

चर्चा के दौरान, श्री प्रधान ने सुझाव दिया कि आईआईटी शिक्षकों के कौशल को उन्नत करने के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) को मार्गदर्शन प्रदान करे। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए शिक्षकों को आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक ढांचा तैयार किया जाएगा। उन्होंने शिक्षाविदों, उद्योग जगत और नीति निर्माताओं के बीच बेहतर तालमेल की दिशा में काम करने का भी आह्वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.