भारतीय नौसेना के हेलीकाप्टरों ने एलुरु के बाढ़ग्रस्त गांवों में राहत एवं बचाव अभियान चलाया

0

गोदावरी नदी में भारी बाढ़ के कारण बचाव और राहत कार्यों के लिए एलुरु जिला प्रशासन से प्राप्त अनुरोध के बाद भारतीय नौसेना ने दिनांक 14 जुलाई 2022 को विशाखापत्तनम में आईएनएस देगा से दो मीडियम-लिफ्ट यूएच3एच हेलीकॉप्टरों को वेलैरपाडु मंडल में कोइदा (7 बस्ती क्षेत्र) और कटकूर (9 बस्ती क्षेत्र) के जल से घिरे क्षेत्रों में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए लॉन्च किया।

हेलीकॉप्टरों ने आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाएं, दूध, ब्रेड आदि समेत राहत सामग्री को जल से घिरे ग्रामीणों के लिए नीचे गिराया। राजमुंदरी हवाईअड्डे से संचालित हेलीकॉप्टरों द्वारा अब तक 2000 किलोग्राम से अधिक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। राहत कार्य शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/14JH9S.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/150RT3.jpg

Leave A Reply

Your email address will not be published.