बहुत शर्म की बात है कि आंदोलन में बच्चों को आगे किया जा रहा है, किसान नेताओं को गिरफ्तार करके चेन्नई भेज देना चाहिएः हाईकोर्ट

0

चंडीगढ़,07 मार्च। किसान आंदोलन को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा कि बहुत शर्म की बात है कि इस आंदोलन में बच्चों को आगे किया जा रहा है। दोनों राज्य अपनी जिम्मेवारी निभाने में विफल रहे हैं। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि आंदोलन में शामिल सारे नेताओं को गिरफ्तार करके चेन्नई भेज देना चाहिए। अदालत ने सवाल पूछा कि क्या प्रदर्शनकारी कोई युद्ध करना चाहते हैं। अदालत ने आगे कहा कि आपको अदालत में खड़े होने का कोई भी अधिकार नहीं है। आज हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को किसानों के प्रदर्शन के कई फोटो दिखाए। हाईकोर्ट ने सवाल पूछा कि हथियारों के साथ शांतिमय प्रदर्शन कैसे हो रहा है?

कोर्ट में बलबीर सिंह राजेवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने भी एक अलग जनहित याचिका दाखिल की है। मृतक किसान शुभकरण की मौत की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी। 3 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी, साथ ही कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि आप वहां कोई जंग करने जा रहे हैं, यह पंजाब का कल्चर नहीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.