आज इंदौर में कलदिव्य कला शक्ति कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

0

नई दिल्ली, 5 जनवरी। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवण दिव्यांगजन संस्थान, मुंबई के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत सी. आर सी. – भोपाल द्वारा आज देवी अहिल्या विश्वविद्याल, इंदौर के ऑडिटोरियम में सायं 5 बजे से 8 बजे तक दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्यों के चयनित 100 दिव्यांगजनों द्वारा गायन, नृत्य, स्टेज प्रोग्राम, सामूहिक प्रस्तुतियां एवं कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें विभिन्न दिव्यांगताओं से ग्रसित दिव्यांगजनों द्वारा एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिसकी तैयारी पिछले 3 दिनों से चल रही है।

डॉ. वीरेंद्र कुमार, माननीय केंद्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश विजयवर्गीय, माननीय मंत्री, नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय कार्य, मध्य प्रदेश शासन, तुलसीराम सिलावट, माननीय मंत्री, जल संसाधन, मध्य प्रदेश शासन, शंकर लालवानी, माननीय सांसद, इंदौर, राजेश कुमार यादव संयुक्त सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार और पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, नगर निगम्, इंदौर की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गणमान्यों की उपस्थिति में 800 से 1000 दर्शक सहभागी होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.