कर्नाटक विधानसभा चुनाव : चरम पर पहुंचा प्रचार अभियान, अमित शाह कलबुर्गी में जेवार्गी और अफजलपुरा में करेंगे जनसभा

0

नई दिल्ली, 04मई। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच गया है। अनेक नेता आज अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार पर निकलेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कलबुर्गी जिले में जेवार्गी और अफजलपुरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी बेलगावी जिले में निप्पानी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बेलगावी उत्तर और बेलगावी दक्षिण के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं में भाग लेंगे। कांग्रेस के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुबली में प्रचार करेंगे। कांग्रेस के ही सांसद मनीष तिवारी बैंगलुरु में है। विधानसभा में कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया आज वरुणा चुनाव क्षेत्र में प्रचार करेंगे। जनता दल सेकुलर के लिए पार्टी प्रमुख एच डी देवेगौड़ा हासन जिले में अरासीकेरे, बेलूर और सकलेशपुरा में प्रचार में भाग लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.