कैश फ़ॉर क्वेरी मामलें में बोले वकील, ‘सच्चाई सामने लाऊंगा

0

नई दिल्ली, 2नवंबर। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. वह लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश होने के लिए अपने आवास से रवाना हो चुकी हैं. इस मामले को लेकर वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा कि यह मामला विचाराधीन है, इसलिए वह उचित समय पर सच्चाई सामने लाएंगे.

वकील जय अनंत देहाद्राई ने आगे कहा कि आरोप बेहद गंभीर हैं और इस मामले में सच बाहर आना चाहिए. जय अनंत देहाद्राई का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है जब महुआ मोइत्रा संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी. महुआ ने मांग की थी कि एथिक्स कमेटी 5 नवंबर के बाद उन्हें बुलाए लेकिन एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को टीएमसी सांसद को पेश होने का आदेश दिया.

‘समिति लेगी सही फैसला’
देहाद्राई ने यह कहा, ‘नहीं होगा कि मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी करूं. मेरी विनती है कि सच बाहर आना चाहिए और मैं इसके अलावा कुछ नहीं चाहता. यह कमेटी का अधिकार है कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं. ना तो मैं या कोई अन्य व्यक्ति यह नहीं बता सकता कि समिति को कैसे काम करना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.