मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे के नाम-

0

नई दिल्ली, 11दिसंबर। पांच साल की लीज पर कांग्रेस…

आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी

राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी

महोदय

विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आपकी पार्टी के पास पैसा नहीं है। इसलिए आप पार्टी को लीज पर भी देते हैं। बाजार में खबर है कि आपने कमलनाथ जी को फ्री हैंड इसलिए दे रखा था कि पैसा कमलनाथ लगा रहे थे। एक तरह से यह लीज पर ही देना हुआ। सुनने में यह आया है कि पैसा लगाने की बजाय उन्होंने कमाया ही है। अगर यह सच है तो कृप्या मुझे भी एक मौका दें और पार्टी को मुझे पांच साल के लिए लीज पर दें।

मैं स्वस्थ आदमी हूं और बहुत काम कर सकता हूं। अगर आपने मुझे पार्टी लीज पर दी, तो मैं एग्रीमेंट लिख कर दूंगा कि कांग्रेस नेताओं की एक पदयात्रा कराऊंगा, जो कम से कम दो महीने चलेगी। इसके अलावा पांच साल में पचास धरने के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ डेढ़ सौ प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और रोज़ाना तीन ट्विट भी सरकार के खिलाफ किया करूंगा। दस बार प्रदेश बंद, पच्चीस बार हाईवे जाम भी करूंगा। किसी भी मुद्दे पर पच्चीस जेल भरो आंदोलन भी करूंगा। जो अपराधी फरार हैं और पुलिस को सरेंडर करना चाहते हैं, उनसे चर्चा कर ली जाए, तो पैसा इसमें भी है। जेल भरो आंदोलन में वे सहर्ष हिस्सा ले सकते हैं और एनकाउंटर से बच सकते हैं। बहरहाल पांच साल तक कांग्रेस को जिंदा रखूंगा। लोगों को महसूस करा दूंगा कि कांग्रेस केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं है।

कमलनाथ जी की तरह आपकी और पार्टी की अवहेलना नहीं करूंगा। आपने जिस पत्रकार को मुंह नहीं लगाने को कहा है, उस पत्रकार को देखूंगा भी नहीं। उल्टे गोदी मीडिया के चार छह पत्रकारों का कार्यकर्ताओं से भरत-मिलाप करा दूंगा। वैसे भी ये हमारे पक्ष में तो कुछ छापते नहीं है। पत्रकार अस्पताल देख लेंगे और कार्यकर्ताओं को जेल जाने की आदत हो जाएगी।

अब बात कर लेते हैं पेमेंट कंडीशन की। पार्टी फंड के लिए जितनी भी राशि तय होती है, उसे मैं पांच साल में कुछ किस्तों में दूंगा। पच्चीस प्रतिशत दूंगा किसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद। लोकसभा चुनाव में मामला ठंडा रहना है, सो लोकसभा में टिकिट वितरण के बाद दस प्रतिशत और दे दूंगा। बचे पैंसठ प्रतिशत। पच्चीस दूंगा नगर निकाय चुनावों में टिकिट वितरण के बाद और बचे चालीस प्रतिशत का लम-सम भुगतान मैं विधानसभा में करूंगा।

मैं आपकी चिंता समझ रहा हूं, आप फिक्र ना करें, कमलनाथ को किसी भी कीमत पर दोबारा प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाऊंगा। आपको मेरा बस एक काम करना होगा कि दिग्विजय सिंह जी को किसी दूसरे प्रदेश का प्रभारी व्रभारी कुछ बनाना होगा। रही बात उनके बेटे की सो उसे मैं एफओसी में टिकिट देने का वादा करता हूं और गलती से सरकार बन गई तो उसे मंत्री भी एफओसी में ही बना दूंगा। बस दिग्विजय सिंह जी को आपको परे रखना होगा।

कृप्या दिल्ली में मुलाकात का समय दें ताकि आपसे विस्तृत चर्चा हो सके।

आपका अपना

लक्ष्मीचंद मालपानी
(बजरिए दीपक असीम)

Leave A Reply

Your email address will not be published.