लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर आज हो सकती है घोषणा

0

नई दिल्ली,16 मार्च। लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज होने जा रहा है. इसी को लेकर पार्टियों के बीच सीट बंटवारे की प्रक्रिया तेज हो गई है. वहींं महाराष्ट्र में अगर सीट शेयरिंग को लेकर बात की जाए तो अभी तक यहां सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है सीट बंटवारे पर भले ही महाविकास अघाड़ी के घटक ‘सब ठीक है’ का दावा करें, लेकिन इसके पीछे का पूरा सच आने वाले दिन में सामने आएगा. आज कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, प्रभारी रमेश चेनीथल्ला और नेता शरद पवार के बीच बैठक होने जा रही है.

क्या आज हो पाएगा सीट बंटवारा?
आपको बता दें कि इस बैठक में शिवसेना की मांगो को लेकर और बहुजन अघाड़ी पार्टी के प्रस्ताव के लेकर चर्चा की जा सकती है. माना जा रहा है ये सीट बंटवारे को लेकर आखिरी बैठक है क्योंकि आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर सकता है.

पिछली जितनी भी बैठके हुई हैं उनमें अब तक किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है. सूत्रों की मानें तो महाविकास अघाड़ी की सीटों के बंटवारे में अभी भी दो सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.

लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा होगी आज
लंबे समय के इंतजार के बाद आज लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान होने वाला है. आज चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित करेगा. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.