बिहार दौरे से पहले माओवादियों ने आरएसएस प्रमुख को दी धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

0

भागलपुर, 8 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अनुसार, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को उनकी 10 फरवरी की भागलपुर यात्रा से पहले आईएसआई, नक्सलियों और कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं।

प्रशासन ने जिले की पुलिस को सूचित कर दिया है। भागवत के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

एसएसपी आनंद कुमार और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार हाई अलर्ट पर हैं और महासभा के लोगों से लगातार संपर्क में हैं. वहीं, एसएसपी ने महर्षि की गुफा का निरीक्षण किया है, जहां मोहन भागवत के जाने का कार्यक्रम है.

एसडीएम ने कहा, ”हम सतर्क हैं, एसएसपी ने भी निरीक्षण किया है. सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की नियुक्ति सुनिश्चित करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. संवेदनशील स्थानों पर बलों की तैनाती होगी.”

एसडीएम ने कहा, “कमेटी से लगातार बातचीत चल रही है। सीसीटीवी से भी निगरानी होगी, साथ ही सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात रहेगा।”

एसएसपी ने कहा, “वह जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। कार्यक्रम स्थल और यातायात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है।”

गौरतलब है कि 10 फरवरी को महर्षि के कुप्पाघाट आश्रम में सद्गुरु के आवास का उद्घाटन होगा, साथ ही परमहंस महाराज पर बनी डाक्यूमेंट्री के पोस्टर का भी उद्घाटन होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई हस्तियां नजर आएंगी.

मोहन भागवत का कार्यक्रम तीन घंटे 45 मिनट तक चलेगा। वह महर्षि मेही की तपस्या की प्रसिद्ध गुफा भी जाएंगे, उसके बाद संबोधन होगा। इसके बाद वह नौगछिया के लिए रवाना होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.