राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय ने हरियाणा राज्य के स्कूल प्रधानाचार्यों के साथ परीक्षा पे चर्चा-मिशन लाइफ सत्र आयोजित किया

सवाई माधोपुर स्थित क्षेत्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय ने मिशन लाइफ पर 2642 से अधिक छात्रों और आम जनता को जागरूक किया

0

राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय ने हरियाणा राज्य के विद्यालय प्रधानाध्यापकों के लिए मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) की तरह परीक्षा पे चर्चा पर एक ऑनलाइन संवादात्मक सत्र का आयोजन किया। यह संग्रहालय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का एक अधीनस्थ कार्यालय है। इस कार्यक्रम में 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) श्रीमती इंदु बोकेन ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से बच्चों को परीक्षा के दबाव से निपटने में सहायता करने के लिए कहा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PCX5.jpg

राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (एनएमएनएच) के तहत राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (आरजीआरएमएनएच) ने मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया था। इसके एक हिस्से के तहत 13 जनवरी, 2023 को #SaveEnergy, #MissonLiFE पर एक हरित संवाद, हरित प्रतिज्ञा, रंगोली और फिल्म शो आयोजित किए गए। इनमें सक्रिय रूप से 2,643 से अधिक छात्रों, शिक्षकों और सामान्य आगंतुकों ने हिस्सा लिया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002YDWV.jpg

सवाई माधोपुर स्थित आरजीआरएमएनएच द्वारा आयोजित मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम

Leave A Reply

Your email address will not be published.