अविश्वास प्रस्ताव गिरा: नेहरू, राहुल, मणिपुर से लेकर 2029 के चुनाव तक… PM मोदी ने संसद में क्या कहा, 15 पॉइंट्स में समझें

0

नई दिल्ली, 10अगस्त। संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. अविश्वास प्रस्ताव का गिरना पहले से ही तय था क्योंकि लोकसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या अधिक है. आज अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए पीएम मोदी संसद में आये. इस दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) ने न सिर्फ राहुल गाँधी, बल्कि नेहरू, इंदिरा गाँधी, कांग्रेस और मणिपुर से लेकर भारत के विभाजन तक की बात करते हुए विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने राहुल गाँधी की लॉन्चिंग की बात की. तो मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भी बात की और फिर देश में गुलामी के दौर का ज़िक्र भी किया। जानें पीएम मोदी ने क्या क्या कहा.

  1. पीएम मोदी ने कहा- मणिपुर (Manipur Violence) में जो कुछ भी हुआ वह माफ़ी के काबिल नहीं है. दोषियों को सजा दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं. पूरा देश मणिपुर के साथ है और जल्द ही वहां शांति का सूरज उगेगा.
  2. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल हो जाएगी.’ मैं मणिपुर की महिलाओं और बेटियों को कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है…”
  3. मैं इसे (अविश्वास प्रस्ताव) भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए. मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है, बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए. अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है. आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे. और फिर विपक्ष के लोग 2029 के चुनाव से पहले भी ये लोग ऐसा ही प्रस्ताव लाएंगे। इसके बाद चुनाव के नतीजे क्या होंगे, ये सब जानते हैं
  4. हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए…यह समय की मांग है. हमारे युवाओं में सपनों को साकार करने की शक्ति है…हमने देश के युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, आकांक्षाएं और अवसर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अविश्वास और गमन इनके रग-रग में बस गया है. वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते.
  5. विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा. ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है. 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया.
  6. इस अविश्वास प्रस्ताव पर भी आपने कैसी चर्चा की, इससे आपके दरबारी भी बहुत दुःखी हैं. इस डिबेट का मजा तो तब आया, जब फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, लेकिन चौके, छक्के हमारी तरफ से ही लगे. विपक्ष No Confidence motion पर No Ball ही करता जा रहा है.
  7. विपक्षी पार्टियां उनको दिन-रात कोसती हैं. उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं.
  8. भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है. इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है. लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है. कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही है.
  9. पीएम मोदी ने राहुल गाँधी के बयान पर कहा कि लंका हनुमान ने नहीं जलाई, उनके घमंड ने जलाई. ये बिल्कुल सच है. जनता जनार्दन भी भगवान राम का रूप है. इसलिए ये लोग 400 से 40 हो गए.”
  10. प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव चिन्ह से लेकर विचारों तक, सब कुछ, कांग्रेस अपना होने का दावा करती है, वो किसी और से लिया हुआ है.“
  11. कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है और न विज़न है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है और न भारत के अर्थ जगत की ताकत का पता है.” गरीब के दिल में भी अपने सपने पूरा करने का भरोसा पैदा हुआ है. आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है. नीति आयोग के मुताबिक पिछले 5 साल में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं.”
  12. यहां सदन में मां भारती के बारे में जो कहा गया है, उसने हर भारतीय की भावना को गहरी ठेस पहुंचाई है. पता नहीं क्यों कुछ लोग भारत मां की मृत्यु की कामना करते नजर आ रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है.”
  13. पीएम ने कहा कि एक ही फेल प्रोडक्ट को बार बार लॉन्च करते हैं. और हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है. हर बार लॉन्चिंग फेल होती है और जनता पर आरोप लगाते हैं. मोहब्बत की दूकान की बात करते हैं, लेकिन ये झूठ और नफरत की दुकान है. नफरत की दुकान वालों ने सेना का अभिमान भी बेंचा है.
  14. पीएम मोदी ने कहा कि “लंका हनुमान ने नहीं जलाई, उनके घमंड ने जलाई. ये बिल्कुल सच है. जनता जनार्दन भी भगवान राम का रूप है. इसलिए 400 से 40 हो गए.” पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव चिन्ह से लेकर विचारों तक, सब कुछ, कांग्रेस अपना होने का दावा करती है, वो किसी और से लिया हुआ है.
  15. इनको भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है. इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है. लेकिन इस सदन को मैं बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का, कांग्रेस के प्रति नो कॉन्फिडेंस का भाव बहुत गहरा है.” UPA को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल करके अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है.” ये कभी भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी नहीं दे सकते. ये मोदी गारंटी देता है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में मैं हिन्दुस्तान को टॉप 3 की पोजीशन में ला कर रखूंगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.