‘सांसद नहीं…बल्कि लोकतंत्र सस्पेंड हुआ’- राघव चड्ढा

0

नई दिल्ली, 19दिसंबर। संसद की सुरक्षा में चूक के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पा रही है. विपक्षी सांसद इसे लेकर जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं. हंगामे की वजह से सोमवार, 18 दिसंबर को लोकसभा से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 33, जबकि राज्यसभा से 45 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया.

विपक्षी पार्टीयों के साथी सांसदों के निलंबन पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढाने कहा ये लोकतंत्र का सबसे काला दिन था. सांसद राघव चड्ढा ने कहा, कल सांसद नहीं बल्कि लोकतंत्र सस्पेंड हुआ है.

विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर क्या बोले राघव चड्ढा?
वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक से पहले राघव चड्ढा ने कहा, आज इंडिया गठबंधन की बैठक है. सोमवार को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. उसके बाद सीएम केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

आप सांसद ने कहा आज CM केजरीवाल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात कर इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की बात की. राघव चड्ढा ने बताया, इंडिया गठबंधन को कैसे मजबूत करा जाए इस पर हमारा ध्यान है.

अगर मनीष सिसोदिया बीजेपी ज्वाइन कर लें….
राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, आज अगर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह BJP ज्वाइन कर लें तो वो कुछ ही मिनटों में बाहर आ जायेगे. इसका उदाहरण अजीत पवार जैसे नेता है. सांसद ने कहा, आज बीजेपी अगर किसी से डरती है तो वो केजरीवाल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.