जनता के सामने फूट-फूटकर रोए पप्पू यादव बोले- मुझमें क्या कमी थी, क्यों मुझे बार-बार…

0

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। गुरुवार (4 अप्रैल) को कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए पप्पू यादव ने बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया. पप्पू यादव मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पप्पू यादव जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे जहां वे लोगों से बात करते हुए मंच पर ही बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगे. इसके बाद वे बोलने लगे ‘मुझमें क्या कमी थी, मुझे पिछले 14 दिनों से टॉर्चर किया जा रहा है.’

पप्पू यादव जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक से इतने इमोशनल हो गए और जनता के सामने फूट-फूटकर रोने लगे. जिसपर तंजा कसते हुए विपक्षी नेताओं ने उनपर से आरोप लगाए की वो पूर्णिया की जनता के साथ इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. जनता को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से कहा, ‘आखिर मुझमें क्या कमी है. क्यों मुझे बार धमकाया जा रहा है क्यों ऐसा कहा जा रहा है कि ये जगहा छोड़कर मधेपुरा चले जाओ सुपौल चले जाओ. इसके बाद उन्होंने कहा था कि मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने से पहले ही लालू यादव से भी मुलाकात कर कहा था कि मैं पूर्णिया छोड़कर कहीं नहीं जा सकता. मैं पूर्णिया से ही चुनाव लड़ूंगा. इसके बावजूद पूर्णिया से राजद के प्रत्याशी को नामांकन करवा दिया गया.’

‘जानकारी के मुताबिक पूर्णिया लोकसभा सीट पर नामांकन करने से पहले पप्पू यादव ने लोगों से ये कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस से लड़ते रहेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने बताया, ‘मुझे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं. कई लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की और मेरी हत्या की साजिश रची. लेकिन पूर्णिया के लोगों ने हमेशा मुझे जाति-धर्म से ऊपर रखा है. मैं ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करूंगा और मेरा संकल्प राहुल गांधी को मजबूत बनाना है.’ इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं पूर्णिया से इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि यहां के लोग ऐसा चाहते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.