PEMRA ने स्थानीय केबल टीवी ऑपरेटर्स को भारतीय चैनलों का प्रसारण बंद करने का दिया आदेश

0

नई दिल्ली, 24अप्रैल।पाकिस्तान में मीडिया पर नजर रखने वाली संस्था पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) ने शुक्रवार को देशभर के स्थानीय केबल टीवी ऑपरेटर्स को यह आदेश जारी किए हैं कि वह भारतीय चैनलों का प्रसारण बंद कर दें। साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

PEMRA ने एक बयान में कहा कि कई ऑपरेटर्स पहले भी उसके और देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं।

शुक्रवार को प्राधिकरण ने अपने स्थानीय कार्यालयों को आदेश दिया था कि वे केबल ऑपरेटर्स द्वारा भारतीय चैनलों का प्रसारण कर नियमों का उल्लंघन किए जाने की खबरों की पड़ताल करें।

प्राधिकरण ने बयान में कहा है कि PEMRA के लाइसेंस प्राप्त चैनलों के अलावा किसी भी चैनल को केबल टीवी नेटवर्क पर प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि कोई ऑपरेटर आदेशों की उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्राधिकरण के कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कराची क्षेत्रीय कार्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया और डिजिटल केबल नेटवर्क, होम मीडिया कम्युनिकेशंस (प्राइवेट) लिमिटेड, शाहजेब केबल नेटवर्क और स्काई केबल विजन जैसे केबल ऑपरेटर्स पर छापा मारा। बयान में कहा गया है कि प्राधिकरण की प्रवर्तन टीमों ने सिंध के हैदराबाद और पंजाब के मुल्तान क्षेत्र में इसी तरह छापे मारकर अवैध उपकरण जब्त किए और उल्लंघनकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान पहले भी कई बार भारतीय फिल्मों और टीवी चैनलों पर प्रतिबंध लगा चुका है। पहली बार, इसने 1965 के युद्ध के बाद भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया था, जो दशकों तक जारी रहा। हालांकि 2008 में द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के बाद इसे हटा लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.