प्रधानमंत्री ने अमेरिका के स्वास्थ्य क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञों के समूह के साथ बैठक की

0

नई दिल्ली, 21 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका के न्यूयॉर्क में अमेरिका के स्वास्थ्य क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञों के एक समूह के साथ मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने विशेषज्ञों ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकीयों के उपयोग, समेकित चिकित्सा पर अधिक फोकस तथा स्वास्थ्य देखभाल की बेहतर तैयारी सहित स्वास्थ्य के कार्य क्षेत्र  से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की।
परस्पर बातचीत में भाग लेने वाले विशेषज्ञों का विवरण इस प्रकार है :– टेक्सास के नेशनल स्कूल ऑफ ट्रापिकल मेडिसिन के संस्थापक डीन डॉ. पीटर होटेज

– टेक्सास में स्थित विरो वैक्स के सीईओ डॉ. सुनील ए डेविड

– जनरल कैटेलिस्ट के परामर्शदाता डॉ. स्टीफन क्लास्को

– पेंसिल्वेनिया युनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में हेल्थकेयर मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ. लॉवटन आर बन्र्स

– वेरिली लाइफ साईंसेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विवियन एस ली

– नोबेल पुरस्कार विजेता और जौन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ तथा जौन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन में चिकित्सक और मोलेक्यूलर बायोलॉजिस्ट एवं डॉ. पीटर एग्रे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.