हरियाणा में सियासी हलचल तेज, सीएम खट्टर ने दिया इस्तीफा, नई कैबिनेट का होगा गठन

0

नई दिल्ली, 12मार्च। मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा मंत्रिमंडल ने भी सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. माना जा रहा है कि जननायक जनता पार्टी को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए रणनीति बनाई गई है. कहा जा रहा है कि खट्टर को करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री पद के लिए नए नामों में नायब सैनी और संजय भाटिया चर्चा में हैं. बीजेपी नेता कंवर पाल गुज्जर का कहना है, ‘सीएम और कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.’

यह पूछे जाने पर कि सीएम कौन बनेगा, हरियाणा बीजेपी नेता कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि बिल्कुल ठीक हैं, सीएम साहब ही सीएम रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक कुछ देर में बीजेपी विधायक दल की बैठक है. राज्य में अब नई कैबिनेट का गठन होगा. सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर 1:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.