मध्य प्रदेश में कर्नाटक की तर्ज पर बीजेपी को कड़ी टक्कर की तैयारी, कांग्रेस ने किए ये ‘मुफ्त’ के वादे

0

भोपाल , 22 मई। कर्नाटक में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. कर्नाटक की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी जनता से वादे किए जा रहे हैं.देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी करने पर कांग्रेस ने रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का वादा किया है. कांग्रेस का वादा है कि राज्य की हर महिला को 1500 रुपये प्रति महीने दिया जाएगा.इसके अलावा किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा. वहीं, 200 यूनिट बिल का बिल आने पर ग्राहकों को आधा भुगतान करना पड़ेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.