जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने बधाई दी

0

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं में भलाई और नैतिकता का संदेश शामिल है। उन्होंने “निष्काम कर्म” की अवधारणा का प्रचार किया और लोगों को ‘धर्म’ के मार्ग के माध्यम से परम सत्य की प्राप्ति के बारे में बताया।

मेरी भगवान से प्रार्थना है कि जन्माष्टमी का यह पर्व हमें अपने मन, वचन और कर्म में सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे।’’

राष्ट्रपति का संदेश हिंदी में देखने के लिए यहां क्लिक करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.