प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लक्षद्वीप के अगत्ती हवाई अड्डे पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया

0

नई दिल्ली, 3जनवरी। प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी ने लक्षद्वीप के अगत्ती हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री रात में लक्षद्वीप रुकेंगे।

इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप में मौजूद अपार संभावनाओं का उल्लेख किया और कहा कि आजादी के बाद लक्षद्वीप को लंबे समय तक उपेक्षा का सामना करना पड़ा। उन्होंने जहाजरानी के इस क्षेत्र की जीवन रेखा होने के बावजूद बंदरगाह के कमजोर बुनियादी ढांचे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, यह शिक्षा, स्वास्थ्य और यहां तक कि पेट्रोल और डीजल पर भी लागू होता है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने इसके विकास का जिम्मा सही ढंग से उठाया है। ”हमारी सरकार इन सभी चुनौतियों को दूर कर रही है।”

प्रधानमंत्री  मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान अगत्ती में अनेक विकास परियोजनाएं पूरी की गईं और उन्‍होंने विशेष रूप से मछुआरों के लिए आधुनिक सुविधाएं बनाने का उल्लेख किया। उन्होंने इस तथ्य को भी छुआ कि अब अगत्‍ती में एक हवाई अड्डे के साथ-साथ एक बर्फ संयंत्र भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे समुद्री खाद्य निर्यात और समुद्री खाद्य प्रोसेसिंग से जुड़े क्षेत्र के लिए नई संभावनाएं बन रही हैं। उन्होंने लक्षद्वीप से टूना मछली के निर्यात की शुरुआत का भी उल्लेख किया, जिससे लक्षद्वीप के मछुआरों की आय में वृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.