19 नवंबर को अरुणाचल और वाराणसी दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल

0

नई दिल्ली, 18नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में बने एयरपोर्ट डोनी पोलो का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट का नाम अरुणाचल प्रदेश में सूर्य (‘डोनी’) और चंद्रमा (‘पोलो’) के प्रति सदियों पुरानी स्वदेशी श्रद्धा को दर्शाता है. वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी ‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

डोनी पोलो एयर पोर्ट पर आईएलएस लगाया गया है. जिसमें एक लोकलाइज़र, एक ग्लाइडपथ और दूरी मापने के डिवाइस शामिल हैं. इससे हर मौसम में एयरपोर्ट पर ऑपरेशन में मदद मिलेगी. राज्य में अप्रत्याशित मौसम की स्थिति को देखते हुए इसकी बहुत जरुरत थी.

640 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित ये एयरपोर्ट कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन के विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा. इसका रनवे 2300 मीटर है. इसके अलावा प्रधान मंत्री 8450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ये परियोजना अरुणाचल प्रदेश को बिजली अधिशेष राज्य बनाएगी.

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाता है. इसका उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाना और उसे आगे बढ़ाना है.

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से निर्देशित, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विचार को बढ़ावा देना सरकार के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है. इस दृष्टि को प्रतिबिंबित करने वाली एक अन्य पहल में, काशी (वाराणसी) में एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन 19 नवंबर को प्रधान मंत्री द्वारा किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर 2022 को सुबह लगभग 9:30 बजे डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर का उद्घाटन करेंगे. फिर 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेंगे, जहां दोपहर करीब 2 बजे ‘काशी तमिल संगम’ का उद्घाटन करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.