पूर्वांचल के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

0

नई दिल्ली, 17 मई। यूपी के पूर्वांचल के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम को निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही गोरखपुर स्थित उनके घर पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है। उनका अंतिम संस्कार कल होगा। बता दें, बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा से कई बार विधायक रहे और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

आपको बता दें, बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में गोरखपुर स्थित अपने आवास पर शाम 7.30 बजे आखिरी सांस ली। कल बड़हलगंज स्थित मुक्ति पथ पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हरिशंकर तिवारी की गिनती पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में होती थी। हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे। हरिशंकर तिवारी ने पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था। फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे हैं। हरिशंकर तिवारी तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.